Op meaning in Hindi :- जैसा की आपलोगाें को पता होगा कि Jio के आने से पहले इंटरनेट के बारे में लोग इतना सब नहीं जानते थे.
लेकिन जब से हमारे देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अपनी जियो लॉन्च किया है तब से मानो पूरे भारत में एक क्रांति सी आ गई है क्युकी और सभी नेटवर्क प्रिवाइडर्स के मुकाबले Jio काफी सस्ता और अच्छा हैं.
और लोग अब अपना हर काम ज्यादातर ऑनलाइन ही करते हैं क्युकी वो अपने को ऑनलाइन कार्यों को करने में ज्यादा सक्षम समझते हैं.
ये सब तो बस आपको एक डेमो के तौर पर बताया अब आते है अपने असली टॉपिक पर Op meaning in Hindi और इसका फुल फॉर्म क्या होता हैं.
Table of Contents
Op kya hai ?
ये एक वर्ड हैं जिसका हर जगह मीनिंग अलग रहता हैं और यूजेस भी अलग होता हैं .
Op Full Form in Hindi
आसान भाषा में बोले तो Op का फूल फॉर्म Outstanding Performance होता हैं जो की सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं और वो भी किसी कार्य को रेटिंग देने के लिए
मतलब की Op शब्द के फुलफॉर्म से ही ये पता चलता हैं की ये एक ऐसा वर्ड है जिसका इस्तेमाल हम अक्सर किसी के द्वारा किए गए कोई भी काम से सहमत होकर करते हैं.
जैसे की अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने यूट्यूब , फेसबुक या इंस्टाग्राम जैसे किसी भी सोशल मीडिया पर कभी न कभी ऐसा कोई वीडियो या क्लिप्स जरूर देखा होगा जिसमे कोई सक्स इस शब्द का उपयोग कर रहा हो । अगर आप डांस रियलिटी शोज देखते हैं तो आपको Op शब्द ज्यादा सुनने को मिलता होगा.
जैसे :-
1. Op भी भाई .
2. Outstanding Performance Dear.
3. Your Dance Level Is Op.
Note :- Op का बस एक यही मीनिंग नहीं है मैने जो ऊपर आपको बताए हैं वो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने के अनुसार बताया हैं , ओपी का मीनिंग हर जगह हर प्रकार के होते हैं और इसके यूजेस भी हर तरह से होते हैं जो की आप नीचे पोस्ट में पढ़ेंगे.
Op meaning in Hindi
Word Op के Full फॉर्म्स का कोई अंत नहीं हैं इसलिए अब हम कैटेगरी के हिसाब से इस Op के फुल फॉर्म को और उसके यूजेस को जानेंगे तो बने रहिए हमारे साथ लास्ट तक और पूरे पोस्ट को पढ़े .
• सोशल मीडिया पर OP का मतलब
इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया पर इस वर्ड OP को लोग ORIGINAL POSTER के नजरिए से देखते हैं और इसका इस्तेमाल तब करते हैं जब हम कोई कंटेंट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हैं और वो पहले से अपलोडेड रहता है या उस पोस्ट को बनाने वाला कोई और होता है तब हम इस वर्ड Op का इस्तेमाल करते हैं और उस व्यक्ति को क्रेडिट देते हैं जिसने इस उस पोस्ट को तैयार किया हैं .
• Gaming में Op का मतलब
गेमिंग में वर्ड Op का मतलब होता हैं Over Powered जिसका मीनिंग आमतौर पर ” जबरदस्ती ” या ” जोर लगाना ” हो सकता हैं लेकिन यहां इसका अर्थ कुछ और हैं और यूजेस भी इसका उपयोग गेमिंग में तब होता हैं जब कोई Gamer दूसरे को किसी गेम्स में पूरे विशेषज्ञता के साथ हरा दे या अच्छा खेलता हो तब व्यूअर्स उस गेमर को प्रोत्साहित करने के लिए इस वर्ड Op का इस्तेमाल करते हैं .
• Mathematics में Op का मतलब
Math यानी की गणित जो की हमारा एक विषय हैं इसमें भी Op का उपयोग किया जाता हैं और वो भी अलग तरीके से और इसका (Op) का इस्तेमाल गणित में एक चैप्टर Statistics के Probability में होता हैं और वो भी एक Symbol के तौर पर .
• Business में Op का मतलब
बिजनेस यानी की व्यवसाय में भी इस वर्ड ओपी का इस्तेमाल किया जाता हैं और यहां पर इसका मीनिंग होता हैं Operational Planning ( परिचालन की योजना ) के तौर पर जो की कंपनीज अधिकांश उपयोग करती हैं अपने किसी प्रोजेक्ट को लॉन्च करने से पहले और वो भी शर्ट टर्म में , यानी की किसी प्रोजेक्ट को लॉन्च करने से पहले उसको शॉर्ट टर्म में लॉन्च करती हैं और अपने प्रोग्रेस पर फोकस करती हैं .
• Education में Op का मतलब
एजुकेशन यानी की शिक्षा में भी इसका उपयोग काफी ज्यादा किया जाता हैं और वो भी Overall Performance के तौर पर , मतलब की जब किसी स्कूल या कॉलेज के कोई एग्जाम या कुछ होता हैं तब लोग कहते हैं ना उस कॉलेज या स्कूल का Op इतना पर्सेंटेज हैं या इतना खराब हैं .
• Soldiers के नजरिए में Op का मतलब
इस वर्ड ओपी का मीनिंग और यूजेस का कोई ठिकाना ही नहीं हैं क्युकी इसका उपयोग हमारे देश के सोल्जर या अन्य देश के Soldiers भी करते हैं और सोल्जर के नजरिए में Op का मीनिंग होता हैं Observation Post जो की एक तरीका होता हैं दुश्मन के हर एक मूवमेंट्स को पता करने का.
• हमारे Life में Op का मतलब
हमारे जीवन में भी वर्ड Op का मतलब हैं और बहुत सारे लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं हैं और हमारे लाइफ में इसका उपयोग होता हैं Oppertunity Point के तौर पर , मतलब की जब कोई आपको आपके लाइफ के बारे में बता रहा होता हैं या सलाह दे रहा होता हैं तो वो ये जरूर बोलता हैं की वो कार्य या वो समय तुम्हारे लिए एक Oppertunity का सोर्स हैं .
Conclusion :-
अंततः मैं उम्मीद करता हूं की आपको हमारी ये Op meaning in Hindi या Full Form Of Op की पोस्ट पढ़ने में अच्छा लगा होगा और आपको इससे कुछ सीखने को भी मिला होगा , अगर आपको हमारे इस पोस्ट से जुड़ी या आपके माइंड में किसी अन्य प्रकार का कोई प्रशन हैं तो तो बेजिझक हमे कमेंट में पूछ सकते हैं , हम जल्द ही उत्तर देने की कोशिश करेंगे.
The information you are providing is very helpful for me and other curious readers also. I am a new blogger in this huge world. I love to read articles.
Thank You.