Mera Naam Kya Hai :- आपने बहुत सारे लोगों को देखा होगा की वो अपने फोन से पूछते रहते हैं की मेरा नाम क्या हैं या गूगल मेरा नाम क्या हैं और बदले में उसका मोबाइल फोन उस व्यक्ति को उनका नाम बताता भी हैं , तो आखिरकार ये कैसे मुमकिन हैं आप नहीं जानते तो बने रहिए हमारे इस बेहतरीन पोस्ट में !
अब टेक्नोलॉजी इतना आगे बढ़ गया हैं की जब भी किसी को कोई चीज सर्च करना होता हैं तो गूगल सर्च पर ना जाकर सीधे अपने Google Assistant से पूछ लेते हैं और तुरंत अपना उत्तर प्राप्त कर लेते हैं .
Google Assistant का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई करता हैं क्युकी यह आपके कामों को बहुत ही आसान बनाती हैं उसके साथ साथ आपको बहुत सारे सुविधाएं उपलब्ध करवाती हैं जो आपको कहीं और नहीं देखने को मिलती हैं .
Table of Contents
Google Assistant क्या हैं ?
गूगल Assistant गूगल का ही एक सर्विस हैं जो आपके सर्च करने के एक्सपीरियंस को कम करता हैं और आपको किसी भी चीज के बारे में जानने के लिए सर्च करने से छुटकारा दिलाता हैं .
गूगल पर प्रतिदिन करोड़ों में सर्चेस होते हैं और वो भी अलग अलग प्रकार के बारे में , गूगल को बहुत सारे लोग जानकारी प्राप्त करने के अलावा मनोरंजन के लिए भी उपयोग करते हैं .
अगर आप Google Assistant का उपयोग करते हैं तो आपको किसी भी चीज को सर्च नहीं करना पड़ेगा , आप सीधा अपना क्वेश्चन गूगल असिस्टेंट से बोलकर पूछ सकते हैं , और आपको आपका जवाब भी असिस्टेंट तुरंत ही दे देगी .
Read Also :-
Magisk Mirror Se Karen Android ko Root
Google Assistant से Mera Naam Kya Hai कैसे पूछे
इस पोस्ट को पढ़ने से पहले क्या आप ये जानते थे कि आप गूगल से बातें भी कर सकते हैं हां या नहीं कमेंट में जरूर बताएं , एक बात तो आप भी जानते होंगे की गूगल पर बहुत ही अजीबोगरीब चीजे भी सर्च किए जाते हैं और उसे में से एक यह भी आता हैं की गूगल मेरा नाम क्या है? ! Mera Naam Kya Hai ?
जैसा आपने लोगों को अपना नाम पूछते हुए देखा था उसी प्रकार आप भी अपने Google Assistant से अपना नाम पूछ सकते हैं और वो बताएगी भी , लेकिन आपके माइंड में एक क्वेश्चन आता होगा की कैसे तो उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे तब जाके गूगल आपका नाम बताएगा !
- अपने फोन में गूगल असिस्टेंट को ओपन करें , Google असिस्टेंट App को इनस्टॉल करते समय जीमेल की जरुरत पड़ती है. अगर आपके पास Gmail Id नहीं है तो फिर आप यहाँ से Email Id बना सकते हो.
- Google Assistant को एक्टिवेट करने के लिए Ok Google या Hey Google बोले अन्यथा होम बटन को कुछ सेकेंड तक क्लिक करें असिस्टेंट खुद ब खुद खुल जाएगा !
- अब आप पूछे की Mera Naam Kya Hai , असिस्टेंट आपको आपके गूगल अकाउंट के अनुसार आपका नाम बताएगी .
- आप चाहे तो नाम को बदल भी सकते हैं उसके लिए आपको असिस्टेंट को बोलना पड़ेगा की मेरा नाम बदल दो .
- अब असिस्टेंट आपके पूछेगी की ठीक हैं ! अब मैं आपको क्या कहकर बुलाऊं , इसके बाद अब आप अपना नया नाम गूगल असिस्टेंट को बताए .
- नाम बोलने के बाद उधर से जवाब आएगा ठीक हैं अब से मैं आपको ( नया नाम ) विवेक कुमार के नाम से बुलाऊं . क्या यह सही है हां या नहीं .
- आपको बोलना हैं हां ! फिर आपको गूगल असिस्टेंट की तरफ से जवाब मिलेगा की ठीक हैं अब से मैं आपको विवेक कुमार के नाम से बुलाऊंगी .
- हो गया ! आगे से जब भी आप अपने गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पूछेंगे वो आपको आपका नया नाम ही बताएगी .
Google Assistant कैसे काम करता हैं ?
हम यह कह सकते हैं गूगल हमे हमारे बारे में जानकारी बताने में इसलिए सक्षम हैं क्युकी हमसे फल से वो सभी जानकारी गूगल अकाउंट में एड कर रखी हैं .

गूगल अकाउंट बनाते वक्त आपने अपने बारे में जितने डेटा दिए होंगे Google Assistant हमे उन्ही आधार पर जवाब देते हैं .
गूगल एक तरह से हमारे बारे में हर चीज जानता हैं की हमे क्या पसंद हैं , हम क्या करते हैं , कहां रहते हैं जैसी सभी चीजें . इसलिए जब कभी भी हम पूछते हैं की Mera Naam Kya Hai ! मेरे पिताजी का क्या नाम हैं ! मेरा घर कहा हैं ! मेरा जन्मदिन कब हैं आदि जैसे सवाल तो गूगल असिस्टेंट हमे हमारे जवाब हमारे गूगल अकाउंट से देती हैं .
Conclusion
मैं उम्मीद करता हूं की आपको हमारी ये Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है की पोस्ट से कुछ सीखने को मिला होगा और यदि आपके साथ सच के ऐसा हुआ हैं तो हमारे इस पोस्ट को शेयर जरूर करें .
Note :- ऊपर दी गई सारी जानकारी मैने इंटरनेट पर रिसर्च के अनुसार ही प्रदान की हैं अगर आप और अधिक जानना चाहते हैं तो Google Assistant के ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं .
very informative post . mai apne blog par make money se related article likhti hun. agar aap check kar sakte hain to jarur karen.
Thanks !