Hmm Full Form :- नमस्ते दोस्तों , आप सभी का एक बार फिर से हमारे एक नए पोस्ट में स्वागत है आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे Hmm Full Form in Hindi , Hmm Meaning in Whatsapp के बारे में .और Hmm ka kya Matlab hota hai के बारे मे भी तो बने रहिए इस पोस्ट में और जानिए.
Table of Contents
Hmm ka kya Matlab hota hai
अभी के दौर में दुनिया बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रही हैं और उसके साथ साथ टेक्नोलॉजी भी और ऐसे में हर कोई Smartphone इस्तेमाल करने लगा हैं , Social Media का काफ़ी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा हैं और आप भी जरूर करते होंगे.
आपने कभी किसी को मैसेज में Hmm लिखते देखा हैं या किसी ने आपको Hmm का मैसेज भेजा है , तो आपके दिमाग में कभी न कभी तो ये खयाल जरूर आया होगा की आखिरकार ये Hmmm हैं क्या
तो मैं आपको बता दूं कि ये वर्ड आपको डिक्शनरी में भी नहीं मिलेगा क्युकी ऐसा कोई वर्ड हैं ही नहीं , लेकिन फिर भी इसका इस्तेमाल हम जैसे लोग ही करते हैं और वो भी सिर्फ Chatting के दौरान.
Hmm Full Form In Hindi
आसान भाषा में बोले तो Hmmm का अर्थ होता हैं ” ठीक है , जी , हां , हूं , अच्छा , Yes ” क्युकी ये निर्भर करता हैं लिखने वाले पर की वो किस कारण Hmm लिख रहा है और किसको लिख रहा हैं।

Hmmm एक ऐसा शब्द है जिसके द्वारा हम अपने अंदर के चाह , भावना या Expressions को लिख के व्यक्त करते हैं.
Hmm Meaning in Whatsapp
ये Hmmm शब्द अगर कही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं तो वो है व्हाट्सएप क्युकी यही एक ऐसा सर्विस हैं जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा लोग करते हैं चैटिंग करने के लिए .
तो जैसा कि मैंने आपको बताया कि Hmmm आप कभी भी इस्तेमाल करें उसका मतलब हमेशा लिखने वाला पर निर्भर करता हैं , और हां ये शब्द उत्पन्न हुआ है ” Haa ” शब्द से क्युकी पहले लोग Hmmmm के बदले Haa का इस्तेमाल करते थे और फिर धीरे धीरे उसको Modify करते करते Hmm शब्द बना दिया.
और Hmmmmm शब्द को इतना पॉपुलर बनाने में सबसे ज्यादा योगदान है गर्लफ्रेंड व बॉयफ्रेंड का क्युकी इन्ही लोगों ने इस शब्द को इतना प्रचलित किया और नतीजा ये हैं की आज हर व्यक्ति इसका इस्तेमाल करता हैं और उसमे भी लड़कियां सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती हैं.
क्या Hmm Interjection है ?
जी हां ! Hmmm एक इंटरजेक्शन हैं ,और इसी से मिलते जुलते कुछ और इंटरजेक्शंस हैं जो की चैटिंग के दौरान काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं और वो हैं umm, Hnnn , wow , hurrah, alas, ouch, Oops, aha, hey . क्युकी ये सभी शब्द हमारे भावनाओ को व्यक्त करने का काम करती हैं.
Hmm शब्द क्या काम करती हैं ?
Hmmm ! शब्द हमारे भावनाओ को व्यक्त करने का काम करती हैं और उपयोग करते हैं.और इसके साथ साथ एक और वर्ड हैं जो काफ़ी ज्यादा प्रचलित हैं वो हैं Mention Not , अगर आप इसका असल में मतलब नहीं जानते तो इस पोस्ट Mention Not Meaning in Hindi को पढ़ कर ले सकते हैं.
Conclusion
मैं उम्मीद करता हूं कि आपलोगाें को हमारा ये Hmm Full Form in Hindi | Hmm Full Form | Hmm Meaning in Whatsapp का पोस्ट पसंद आया होगा , अगर अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें .
अगर आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई सवाल हैं तो नीचे कमेंट करें हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देंगे.